डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या करे ? * level 1 1 ) Python एंड R लैंग्वेज सीखना पड़ेगा। R लैंग्वेज static से related calculation करने के लिए लैंग्वेज है। Python कोर से शुरुवात करे , SQL भी सीखना पड़ेगा तब ही आगे बढ़ेंगे। Relational Data base में Oracle ,MySQL ,etc इनको access करने के लिए SQL जरूरी है। python, C, C + +, etc... किसी भी language से SQL command के इस्तेमाल से database को access कर सकते हैं | Data वो प्लेस है जहा आप data रख रहे है अब जहा आप DATA रख रहे है उसको मैनेज करने के लिए Coding करनी पड़ती है और coding करने के लिए SQL की जरुरत होती है। ताकि आप communicate कर सको DATA server से ताकि वहाँ से DATA retrieve कर सको उसके बाद ही DATA science का काम शुरू होता है। 2 ) Static पढ़ना पड़ेगा Static DATA analytic करने के लिए ही बना हुआ है। Eg :-Mean ,median ,mode ,linear algebra आना चाहिए। आप ये मत सोचिये की मैथ में weak है अब क्या करे? या ये सुब चीजे पढ़ेंगे तब ही आगे बढ़ पाएंगे बल्कि actual में आपको सिर्फ Concept पता ...
Knowledge about Computer field,Computer language,C,C++ etc...