मै ये नहीं कह रहा हु c ,c ++ दुनिया की सबसे अच्छी लैंग्वेज है या जावा से भी अच्छी लैंग्वेज है। मै बस इतना कह रहा हु की कोई भी लैंग्वेज सिखने से पहले अगर c ,c ++ आती है तो आपको ढेर सरे बेनिफिट होने वाले है। अगर आप प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है तो c ,c ++ जरूर सीखे।
* c , c ++ के कुछ फायदे :-
1 ) कई लोगो को लगता है की c ,c ++ outdated लैंग्वेज है ,आज कल जो भी सॉफ्टवेयर बन रहे है वो java या python में बन रहे है लेकिन ऐसा नहीं है ऐसा आपको कम awareness के कारन लग सकता है बल्कि सच ये है की c ,c ++ आज भी बहुत ज्यादा काम होता है।
Ex :- एंड्राइड भी c लैंग्वेज में ही बानी है , बहुत सारे गेम भी c में ही बना है
2 ) आज जितने भी modern लैंग्वेज की बात कर ले वो c ,c ++ से influence हो कर बानी है
Ex :- java , PHP etc
अगर c , c ++ के core concept सिख गए तो आगे के लैंग्वेज सीखना बेहद आसान हो जाएगा।
3 ) ये आज भी सबसे फ़ास्ट रन करता है बाकि दूसरे लैंग्वेज से।
4 ) memory मैनेजमेंट यहाँ प्रोग्रामर के हाथ में होता है। और जावा जैसी प्रोग्राम में ऑटोमेटिकली हो जाता है तो हमे c ,c ++ ये समझ में आएगा की ये कैसे होता है।
UNIX OPERATING SYSTEM को बनाने के लिए c ,c ++ को बनाया गया था।
5 ) c ,c ++ highly popular है GAME डेवेलोप करने के लिए ,ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए या DESKTOP APPLICATION बनाने के लिए।
Comments
Post a Comment