Skip to main content

कॉन्फिडेंस / भरोसा कैसे लाये?

कॉन्फिडेंस / भरोसा कैसे लाये?

अगर आपको अपने अपने ऊपर विस्वास नहीं है तो चाहे कितनी भी कोसिस कर लो सब बेकार है। आप मेहनत करना छोड़ दीजिये क्योकि जब तक अपने आप पर विस्वास नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा। 
आपको कई बार बोला जाता है की confidence के साथ काम करो लेकिन मैं बोलता हु की confidence = knowledge होता है।
Board, School, Self Confidence, Believe, Self-Worth

जैसे :- आपको पानी में तैरने नहीं आता है और मैं बोलू की कूद जाओ कॉन्फिडेंस के साथ तो क्या होगा?आप डूब जाएंगे लेकिन जब आपको नॉलेज होगा की कैसे तैरना है तो आप कॉन्फिडेंस के साथ कूद कर तैरने लगेंग। 
पानी से बहार रहकर कोई अच्छा तैरना नहीं सीखता। 
वैसे ही आपको एग्जाम में confidence लाने के लिए टाइम to टाइम पढ़ना पड़ेगा,भरोसा एक दिन में नहीं आता।
 
* भरोसा खुद पर होगा तो यक़ीनन हर रास्ता आसान होगा |
* आपका एग्जाम का preparation हमेसा एग्जाम के standard से ऊपर होना चाहिए |
* सिर्फ हार्ड वर्क ही आपको सक्सेस दिला सकता है। 
* प्रिपरेशन के दौरान अगर आप अपने आप में टॉप कर रहे है तो समझ जाइये की आप एग्जाम में टॉप कर रहे है। 
* जब आप पहली बार पढ़ेंगे तो कॉन्फिडेंस नहीं आएगा लेकिन जब आप दो बार,तीन बार यानी बार बार पढ़ेंगे तो कॉन्फिडेंस आ जाएगा। 
* भरोसा तब ही आएगा जब आप  एक goal पकड़ के आगे बढ़ेंग। 
Smiling Woman Wearing Black Sweater
Success is directly proposnal to happiness 
* आपके पेरेंट्स आपको हर चीज दिला देते है जैसे मोबाइल,watch,बाइक etc फिर भी आप खुस नहीं होते हो क्योकि आप अपने टारगेट पे नहीं चल रहे होते हो। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Important links

  Software Drive https://drive.google.com/drive/folders/1siws7oga-10wdlPhOdcjamlDH6wm0iE_?usp=sharing PPT Drive https://drive.google.com/drive/folders/1lNHhZ4_qlsyHrWA862DyBSvkF_J4YVp8 https://docs.google.com/document/d/1fo_4gFB4sgWfTBfZvK7qf0LP0y9ge1dH/edit

Python Practice questions

Reverse  Check substring in string  Armstrong no or not Palindrome  Table print  Power of the no Factorial