कॉन्फिडेंस / भरोसा कैसे लाये?
अगर आपको अपने अपने ऊपर विस्वास नहीं है तो चाहे कितनी भी कोसिस कर लो सब बेकार है। आप मेहनत करना छोड़ दीजिये क्योकि जब तक अपने आप पर विस्वास नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा।
आपको कई बार बोला जाता है की confidence के साथ काम करो लेकिन मैं बोलता हु की confidence = knowledge होता है।
जैसे :- आपको पानी में तैरने नहीं आता है और मैं बोलू की कूद जाओ कॉन्फिडेंस के साथ तो क्या होगा?आप डूब जाएंगे लेकिन जब आपको नॉलेज होगा की कैसे तैरना है तो आप कॉन्फिडेंस के साथ कूद कर तैरने लगेंग।
पानी से बहार रहकर कोई अच्छा तैरना नहीं सीखता।
वैसे ही आपको एग्जाम में confidence लाने के लिए टाइम to टाइम पढ़ना पड़ेगा,भरोसा एक दिन में नहीं आता।
* भरोसा खुद पर होगा तो यक़ीनन हर रास्ता आसान होगा |
* आपका एग्जाम का preparation हमेसा एग्जाम के standard से ऊपर होना चाहिए |
* सिर्फ हार्ड वर्क ही आपको सक्सेस दिला सकता है।
* प्रिपरेशन के दौरान अगर आप अपने आप में टॉप कर रहे है तो समझ जाइये की आप एग्जाम में टॉप कर रहे है।
* जब आप पहली बार पढ़ेंगे तो कॉन्फिडेंस नहीं आएगा लेकिन जब आप दो बार,तीन बार यानी बार बार पढ़ेंगे तो कॉन्फिडेंस आ जाएगा।
* भरोसा तब ही आएगा जब आप एक goal पकड़ के आगे बढ़ेंग।
Success is directly proposnal to happiness
* आपके पेरेंट्स आपको हर चीज दिला देते है जैसे मोबाइल,watch,बाइक etc फिर भी आप खुस नहीं होते हो क्योकि आप अपने टारगेट पे नहीं चल रहे होते हो।
Right bro
ReplyDeleteGood one
ReplyDeleteThanks friend
DeleteRobit, aap ne likha hai thik lekin kuchh nya likho
ReplyDeleteThanks for giving us knowledge
ReplyDelete