कॉन्फिडेंस / भरोसा कैसे लाये? अगर आपको अपने अपने ऊपर विस्वास नहीं है तो चाहे कितनी भी कोसिस कर लो सब बेकार है। आप मेहनत करना छोड़ दीजिये क्योकि जब तक अपने आप पर विस्वास नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा। आपको कई बार बोला जाता है की confidence के साथ काम करो लेकिन मैं बोलता हु की confidence = knowledge होता है। जैसे :- आपको पानी में तैरने नहीं आता है और मैं बोलू की कूद जाओ कॉन्फिडेंस के साथ तो क्या होगा?आप डूब जाएंगे लेकिन जब आपको नॉलेज होगा की कैसे तैरना है तो आप कॉन्फिडेंस के साथ कूद कर तैरने लगेंग। पानी से बहार रहकर कोई अच्छा तैरना नहीं सीखता। वैसे ही आपको एग्जाम में confidence लाने के लिए टाइम to टाइम पढ़ना पड़ेगा,भरोसा एक दिन में नहीं आता। * भरोसा खुद पर होगा तो यक़ीनन हर रास्ता आसान होगा | * आपका एग्जाम का preparation हमेसा एग्जाम के standard से ऊपर होना चाहिए | * सिर्फ हार्ड वर्क ही आपको सक्सेस दिला सकता है। * प्रिपरेशन के दौरान अगर आप अपने आप में टॉप कर रहे है तो समझ जाइये की आप एग्जाम में टॉप कर रहे है। * जब आप पहली बार पढ़ेंगे तो कॉन्फ...
Knowledge about Computer field,Computer language,C,C++ etc...